मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एशिया चैंपियनशिप से मेडल लेकर पहुंची कविता को विधायक कादियान ने किया सम्मानित

01:59 AM Jun 09, 2025 IST
गन्नौर के गांव चिरसमी में कविता को सम्मानित करते विधायक देवेंद्र कादियान।-हप्र

गन्नौर (सोनीपत), 8 जून (हप्र)
सीनियर एशिया चैंपियनशिप बेल्ट कुश्ती के 70 किग्रा. भार वर्ग में ब्रांज मेडल जीतकर गांव चिरसमी पहुंचने पर कविता छिक्कारा का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि विधायक देवेंद्र कादियान ने भी कविता को जीत की बधाई देते हुए सम्मानित किया।
विधायक कादियान ने कहा कि अच्छी बात है कि बेटियां खेल और पढ़ाई दोनों में आगे बढ़ रही हैं। पुरुषों के वर्चस्व वाले खेलों में भी बेटियों ने अपनी प्रतिभा साबित की है। उन्होंने बालिकाओं को खेलों में रुचि बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
समारोह में समाजसेवी हर्ष छिक्कारा और बिजेंद्र राणा ने भी कविता, कोच सुनीता नेहरा और कोच राजेश सरोहा को सम्मानित किया। इस मौके पर कविता के पिता सतबीर छिक्कारा, सरपंच जसबीर तूर, समाजसेवी महावीर चिरसमी समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Asia Championshipkakavita raj sanghaikMLA Kadianएशिया चैंपियनशिप