मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पूर्व सीएम मनोहर लाल के जन्मदिन पर विधायक कादियान ने बुजुर्गों को बांटे उपकरण

01:08 AM May 06, 2025 IST
गन्नौर में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के जन्मदिवस पर विधायक देवेंद्र कादियान के हाथों सहायक उपकरण पाकर उन्हें आशीर्वाद देते बुर्जुग।-हप्र

गन्नौर (सोनीपत), 5 मई (हप्र) : पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के 71वें जन्मदिन पर गन्नौर के विधायक कादियान ने बुजुर्गों को बांटे उपकरण।  वाइन सिटी परिसर स्थित डेस्टिनेशनल मॉल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 141 लोगों ने रक्तदान कर समाज सेवा का संदेश दिया। विधायक देवेंद्र कादियान ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया।

Advertisement

बुजुर्गों को बांटे उपकरण, सरकार की उपलब्धियां गिनाई

शिविर में मुख्य अतिथि विधायक कादियान ने कहा मनोहर लाल ने साढ़े 9 साल मुख्यमंत्री रहते हुए हरियाणा प्रदेश को तरक्की की राह पर आगे बढ़ाया। अब केंद्र में राष्ट्र सेवा में जुटे हैं। उन्होंने बिना खर्ची-बिना पर्ची युवाओं को नौकरी देकर नयी परंपरा शुरू की। क्षेत्रवाद और भाई-भतीजावाद से ऊपर उठकर पूरे हरियाणा का समान विकास करवाया।

Nuclear Power : केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल बोले- परमाणु विद्युत उत्पादन पर फोकस, 2047 तक 100 गीगावाट का लक्ष्य; CM भूपेंद्र पटेल से भी की मुलाकात

Advertisement

85 बुजुर्गों को बांटे उपकरण वितरित किए सहायक उपकरण

शिविर में एलिम्को आसरा सोनीपत के सहयोग से 85 जरूरतमंद बुजुर्गों को विधायक कादियान ने सहायक उपकरण बांटे। यह केवल उपकरण नहीं, बल्कि उनके जीवन की गुणवत्ता सुधारने की दिशा में एक सराहनीय कदम है। इस अवसर पर प्रवीन लांबा, नपा के पूर्व चेयरमैन ईश्वर कश्यप, दिनेश अदलखा, अंकित मल्होत्रा, ब्लॉक समिति चेयरमैन अनिल, अजय, हैप्पी, राजीव त्यागी, सुनील ढाका, वीरेंद्र कादियान और मनोज त्यागी आदि भी मौजूद रहे।

दिव्यांग बच्चों की गरिमा बढ़ाने के लिए सार्थक प्रयास जरूरी : मनोहर लाल

जनता दरबार लगाकर क्षेत्रवासियों की सुनी समस्याएं

प्रत्येक सोमवार को विधायक कादियान द्वारा आयोजित जनता दरबार में काफी लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे। विधायक ने अधिकांश शिकायतों को लेकर मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को फोन कर समाधान के निर्देश दिए। एकाध बची समस्याओं को जल्द समाधान का आश्वासन दिया।

बस अड्डे को नया रूप देने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी : देवेंद्र कादियान

पार्ट टाइम सफाई कर्मचारियों ने विधायक देवेंद्र कादियान से की पक्का करने की मांग

Advertisement
Tags :
अंकित मल्होत्राअजयदिनेश अदलखानपा के पूर्व चेयरमैन ईश्वर कश्यपप्रवीन लांबाबुजुर्गों को बांटे उपकरणब्लॉक समिति चेयरमैन अनिलराजीव त्यागीविधायक कादियानविधायक देवेंद्र कादियानसुनील ढाकाहैप्पी