For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विधायक जोगीराम सिहाग ने करोड़ों के विकास कार्यों का किया शुभारंभ

06:46 AM Aug 03, 2024 IST
विधायक जोगीराम सिहाग ने करोड़ों के विकास कार्यों का किया शुभारंभ

बरवाला, 2 अगस्त (निस)
विधायक जोगीराम सिहाग ने बरवाला विधानसभा के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में करोड़ों के विकास कार्यों का शुभारंभ किया। उन्होंने इसी कड़ी में लोक निर्माण विभाग भवन एवं शाखा द्वारा सातरोड कलां में 3 करोड़ 19 लाख 71 हजार रूपए की लागत से बनाए जाने वाले पीएचसी के नए भवन के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। लाडवा में 81 लाख 79 हजार रूपए की लागत से बनने वाली गली सुल्तानपुर रोड से वाया लुहार चौक दाहिमा रोड तक आईपीबी गली, गांव माईयड में 1 करोड़ 9 लाख 73 हजार रूपए की लागत से बनने वाली गली खरड रोड से लेकर खेल स्टेडियम वाया पंचायत घर, दादा खेड़ा से हाई स्कूल तक आईपीबी गली, गांव खरड़ में 1 करोड़ 26 लाख 44 हजार रूपए की लागत से बनने वाली गली मेन बस स्टैंड से वाया पंचायत घर खोखा रोड तक, गांव नियाना में 87 लाख 58 हजार रूपए की लागत से बनने वाली गली शिकारपुर रोड बस स्टैंड से लेकर शिव मंदिर तक के निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया। इस दौरान इन गांवों के सरपंच व अन्य गणमान्य मौजूद रहे। विधायक सिहाग ने शहर में बन रहे लोक निर्माण भवन एवं शाखा के रेस्ट हाउस, नए बस स्टैंड की बिल्डिंग व सिटी रोड का निरिक्षण किया। इस दौरान अधीक्षक अभियंता अजीत सिंह, उपमण्डल अधिकारी रणसिंह, कनिष्ठ अभियंता विनोद कुमार, डॉ मनजीत, राजेंद्र सिहाग, पार्षद प्रतिनिधि सुशील आंनद, जगदीश गुलाटी, कृष्ण फौजी, प्रदीप मलिक, राजेन्द्र चहल व सतीश बेनीवाल आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×