बजट सत्र में विधायक जाखड़ ने उठाए 17 सवाल, सरकार ने सुने सिर्फ दो
अबोहर, 31 मार्च (निस)
पंजाब विधानसभा सत्र में अबोहर के विधायक संदीप जाखड़ ने हलके की समस्याओं से जुड़े 17 सवाल उठाए, लेकिन सरकार ने केवल दो पर कार्रवाई शुरू की। इनमें जंगली सुअरों से किसानों की फसलों को हो रहे नुक़सान की जांच शामिल है। विधायक जाखड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान तीन बार अबोहर आए, लेकिन विकास कार्यों के लिए कोई बजट जारी नहीं किया। उन्होंने इंदिरा नगरी कम्युनिटी हॉल, सरकारी डिग्री कॉलेज की सड़क, बाजारों की बदहाल स्थिति, सेम की समस्या, लिंक सड़कों की जर्जर हालत और सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की कमी के मुद्दे उठाए। उन्होंने सरकार से पूछा कि अबोहर में चल रही ट्रक यूनियन जायज़ है या नहीं। वित्त मंत्री हरपाल चीमा के 96,836 करोड़ रुपये के निवेश के दावे पर भी सवाल उठाते हुए पूछा कि इसमें अबोहर को कितना मिला। उन्होंने अबोहर में बढ़ते अपराधों, नगर निगम में स्थायी कमिश्नर की नियुक्ति न होने और अधूरे पड़े विकास कार्यों पर भी चिंता जताई।