मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बसताड़ा गर्ल्स कॉलेज का विधायक ने किया निरीक्षण

08:30 AM Nov 21, 2023 IST
बसताड़ा स्थित गर्ल्स कॉलेज में सोमवार को निरीक्षण के दौरान छात्राओं के साथ बातचीत करते विधायक हरविंद्र कल्याण।-हप्र

करनाल, 20 नवंबर (हप्र)
विधायक हरविंदर कल्याण सोमवार सुबह अचानक बसताड़ा स्थित गर्ल्स कॉलेज में पहंचे तथा कालेज के प्रिंसिपल से वहां की व्यवस्थाओं को लेकर विस्तारपूर्वक जानकारी ली। उन्होंने बड़ी बारीकी से कालेज से जुड़े हर पहलू पर चर्चा की तथा पूरे महाविद्यालय का निरीक्षण भी किया। प्रिंसिपल व स्टाफ़ से चर्चा करने के बाद विधायक कल्याण ने पूरे कालेज का राउंड लगाया तथा बाद में लाइब्रेरी में जाकर छात्राओं के साथ संवाद भी किया। छात्राओं ने विधायक कल्याण से कई सवाल पूछे, जिनका विधायक कल्याण ने बड़ी सरलता से जवाब दिया।
छात्राओं ने विधायक कल्याण से यहां तक पूछ लिया कि वे राजनीति में कैसे आए और एमएलए का काम क्या होता है। कालेज की छात्रा संजीवनी ने जब सवाल किया कि एमएलए का क्या काम होता है तो विधायक कल्याण ने कहा कि लोगों द्वारा चुने गए विधायक का मुख्य कार्य क़ानून बनाने के साथ-साथ क्षेत्र की समस्याओं को विधानसभा में उठाना, उनका हल करना तथा क्षेत्र का विकास करवाना होता है। इस दौरान उन्होंने कालेज में बेटियों से लगभग आधे घंटे तक तक सीधा संवाद किया। उन्होंने छात्राओं को संवाद में कहा कि केवल डिग्री लेने से मंजिल पूरी नहीं होती बल्कि अधिक से अधिक ज्ञान अर्जित करना ज़रूरी है। इसके लिये मेहनत, अनुशासन के साथ-साथ पूरी एकाग्रता से काम करने की ज़रूरत होती है।
उन्होंने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए आत्मविश्वास होना भी ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि न केवल अपने पैरेंट्स बल्कि अपने अध्यापकों से भी सभी बातों को साझा कर लेना चाहिए और अगर कोई समस्या हो तो उससे उन्हें अवगत करवा देना चाहिए, ताकि सही मार्गदर्शन मिल सके। विधायक कल्याण ने जाने से पहले बच्चों व स्टॉफ के साथ फोटो खिंचवाई तथा छात्राओं के साथ सेल्फी भी ली।

Advertisement

कॉलेज स्टाफ ने रखी समस्याएं

चर्चा के दौरान महाविद्यालय के प्रिंसिपल व स्टॉफ ने लैब, ड्युअल डेस्क, बाहर के लिए बैंच की मांग की तथा कुछ अन्य समस्याएं भी विधायक के सामने रखीं। विधायक कल्याण ने मौक़े पर ही कुछ समस्याओं के निवारण के लिए संबंधित अधिकारियों से बात की तथा समस्याओं के समाधान के लिए निर्देश दिए। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. महाबीर बागी, नरेश कुमार, डॉ. मीनू आनंद, प्रो. रचना, मीतू चावला, पूजा रानी, रेनू कुमारी, सुखराज, संदीप कुमार, विक्रम सिंह, संजय कुमार, अनुराधा, अपूर्वा, डॉ सतीश कुमार सहित अन्य स्टॉफ के लोग मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement