मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

खराब फसल का मुआवजा दिलाने के लिए 2 साल से चक्कर काट रहे विधायक

06:34 AM Jan 26, 2025 IST
प्रतीकात्मक चित्र

गुरुग्राम, 25 जनवरी (हप्र)
दो साल पहले नूंह जिले में बरसात इत्यादि से खराब हुई फसलों के मुआवजा वितरण में लगातार हो रही देरी को लेकर विधायक कांग्रेस आफताब अहमद कई बार राजस्व एवं आपदा विभाग के वित्त आयुक्त अनुराग रस्तोगी सहित उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा से न केवल मुलाकात की है बल्कि पत्राचार भी किया है।
कांग्रेस विधायक ने उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा नूंह से मुलाकात की। मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता आफताब अहमद ने कहा कि वर्ष 2022 का खराब फसलों का मुआवजा लगभग 32 करोड़ था। जिसमें से अभी तक भी 10 करोड रुपए के मुआवजे का वितरण नहीं हो पाया है। इसको लेकर वो लगातार आला अधिकारियों के संपर्क में हैं।

Advertisement

Advertisement