विधायक हरविंद्र कल्याण ने विस में उठाये घरौंडा क्षेत्र के कई मुद्दे
करनाल, 29 अगस्त (हप्र)
विधायक हरविंद्र कल्याण ने मंगलवार को विधानसभा में शून्य काल के दौरान घरौंडा क्षेत्र के कई विषयों पर चर्चा की। उन्होंने यमुना बैल्ट के लिए एक नई आईटीआई तथा पीएचसी की मांग की। वहीं उन्होंने मेरठ रोड पर शुगर मिल के समीप आवर्धन नहर के पास शेखपुरा जागीर गांव की कालोनी के लिए जाने के लिए कोई रास्ते की डिमांड की। उन्होंने कहा कि वहां सड़क़ की पूरी चौड़ाई पर नहर पर पुल बना दिया गया है, पुल बनने के कारण कालोनी में जाने का रास्ता नहीं बचा है, इसलिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण सर्विस लेन के लिए जमीन अधिग्रहित करके सड़क़ बनाने का काम करे ताकि कालोनी वासियों व अन्य किसानों को रास्ता उपलब्ध करवाया जा सके। कोहण्ड गांव में रेलवे के निर्माणाधीन पुल की धीमी गति का भी उन्होने जिक्र किया। उन्होंने बताया कि कोहण्ड गांव का सरकारी स्कूल रेलवे लाइन की दूसरी ओर होने के कारण बच्चों को भी स्कूल जाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने फैक्ट्रियों से छोड़े जाने वाले गंदे पानी की रोकथाम के लिए भी जोरदार आवाज उठायी।