विधायक हरविंद्र कल्याण ने करवाया सड़क का निर्माण कार्य शुरू
करनाल/घरौंडा 18 नवंबर (हप्र/निस)
विधायक हरविंद्र कल्याण ने पिछले दिनों बाढ़ के दौरान मेरठ रोड से गंजोगढ़ी गांव की ध्वस्त हुई सडक़ों का शनिवार को लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया तथा सडक़ के निर्माण का कार्य शुरू करवाया। ग़ौरतलब है कि पिछले दिनों यमुना मे आई बाढ़ के कारण अत्यधिक पानी का खेतों, सड़कों व नालों बहाव रहा था, जिसके चलते करनाल ज़िले के लगभग दो दर्जन से अधिक गांवों में बाढ़ की स्थिति बनी रही, कई सडक़ें भी क्षतिग्रस्त हो गई थी। उसी दौरान मेरठ रोड से गंजोगढ़ी मार्ग पर गहरे खादानों के बीच से गुजरने वाली सडक़ भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिससे कई गांवों के लोगों को काफ़ी असुविधा हो रही थी। शनिवार को विधायक हरविंद्र कल्याण गंजोगढ़ी मार्ग पर पहुंचे जहां लगभग डेढ़ सौ मीटर की लंबाई की सडक़ पूरी की पूरी गहरी खाई में बहकर ख़त्म हो गई थी।
विधायक कल्याण ने मौक़े का निरीक्षण किया तथा बिजली विभाग के अधिकारियों को भी लाइन शिफ़्ट करने के निर्देश दिए ताकि वहां डंपरों द्वारा मिट्टी भरत का काम सुचारु रूप से हो सके। बाद में वहां सड़क का निर्माण कार्य भी शुरू करवाया गया।