मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

विधायक हरदीप बावा ने ठोडा और जगतपुर गांवों को दी करोड़ों की योजनाएं

10:45 AM Sep 17, 2024 IST

बीबीएन, 16 सितंबर (निस)
नालागढ़ के विधायक हरदीप बावा ने सोमवार को रिया पंचायत के ठोडा गांव में सिंचाई ट्यूबवैल और जगतपुर गांव में पेयजल योजना का निर्माण कार्य शुरू करवाया। इन दोनों स्थानों पर पहले से योजनाएं चल रही थीं लेकिन पुरानी हो जाने के कारण लोगों को इनका पूर्ण रूप से लाभ नहीं मिल रहा था।
विधायक हरदीप बावा ने पहले रिया पंचायत के ठोडा गांव में 82 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सिंचाई योजना का काम भूमि पूजन कर शुरू कराया। इस सिंचाई योजना के चलने से 26 हैक्टेयर जमीन को सिंचाई सुविधा मिलेगी।
इसके बाद विधायक हरदीप बावा ने जगतपुर पंचायत में 3 करोड़ 62 लाख की लागत से बनने वाली पेयजल योजना का काम भी शुरू करवाया। इस योजना से चालू होने से जगतपुर व जोघों पंचायतों के दस गांवों को पीने के पानी की सुविधा मिलेगी। हरदीप बावा ने बताया कि इनके साथ ही 4 करोड़ 12 लाख की अन्य योजनाएं भी शुरू होनी है जिसका कार्य जल्द शुरू करवाया जाएगा। उन्होंने जगतपुर पंचायत में कब्रिस्थान को जाने वाली गली का उद्घाटन भी किया। इस मौके पर विधायक ने ग्रामीणों के साथ मिलकर पौधारोपण भी किया।

Advertisement

Advertisement