विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने किया विकास कार्यों का शिलान्यास
यमुनानगर,13 दिसंबर (हप्र)
यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर-8 में आनंद पब्लिक स्कूल व उसके आसपास की विभिन्न गलियों में 47 लाख रुपये की लागत से 250 एमएम व 300 एमएम के सीवरेज पाइप बिछाने के कार्य का नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया। इसी प्रकार वार्ड नंबर-16 में 45 लाख 61 हजार रुपए की लागत से न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल से लेकर मुख्य सडक़ तक सड़क बनाने और दोनों तरफ पाइप लाइन बिछाने के कार्य का भी नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया।
विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि उपरोक्त दोनों विकास कार्यों में अच्छी गुणवत्ता की निर्माण सामग्री का इस्तेमाल होना चाहिए व तय समय में दोनों काम पूरे होने चाहिए इसमें किसी भी प्रकार की कोई भी लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।
पूर्व मेयर मदन चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश भाजपा सरकार ने आउटसोर्सिंग व हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत लगे कर्मचारियों की नौकरी सुरक्षित कर एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है। इस मौके पर जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला, मंडल अध्यक्ष विभोर पहुजा, मंडल अध्यक्ष नीरज गुप्ता, पूर्व पार्षद संगीता सिंघल, भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, मनीषा अग्रवाल, विभा गुप्ता, अमन सागर, संदीप धीमान, शुभम राणा आदि मौजूद थे।
बूडि़या में सामुदायिक हाल केंद्र व पार्क का निरीक्षण
जगाधरी (हप्र) : विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने शुक्रवार को प्राचीन नगरी बूड़िया में सामुदायिक केंद्र व पार्क का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद नगर निगम के अधिकारियों को उचित दिशा -निर्देश जारी किए। विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि जल्दी ही पार्क व सामुदायिक केंद्र का लोकार्पण होगा। उन्होंने कहा कि इलाके के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार छत्तीस बिरादरी को साथ लेकर बिना किसी भेदभाव के जनकल्याण में लगी हुई है। भाजपा के सदस्यता अभियान से समाज के सभी वर्ग जुड़ रहे हैं । विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश की साख दूनिया में और बढ़ी है। इस अवसर पर नगर निगम के एक्सईएन सुखवींद्र सिंह, एमई नगर निगम मुनीष कुमार, भाजपा नेता संजय शर्मा बूडिया, संजीव शेखर, गौरव भाटिया, मुकेश कुमार शेखर आदि भी मौजूद रहे।