मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

विधायक को छापे के दौरान सिविल अस्पताल से मिली एक्सपायरी दवाएं

10:11 AM Sep 16, 2024 IST
समराला के सिविल अस्पताल में रविवार को विधायक जगतार सिंह दयालपुरा दवाओं के स्टोर को खंगालते हुए। ­

समराला, 15 सितंबर (निस)
विधायक जगतार सिंह दयालपुरा ने शिकायत मिलने पर सिविल अस्पताल में अचानक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें लाखों रुपए की अनुपयोगी और एक्सपायरी दवाइयां मिली। विधायक ने आते ही दवाओं का स्टोर खोलने के लिए कहा तो संबंधित इंचार्ज ने कथित तौर पर बहानेबाजी की। इसके बाद विधायक ने अपनी मौजूदगी में स्टोर का ताला तुड़वाने के लिए कहा। ताला खुलते ही स्टोर में बेतरतीब पड़ी दवाएं देखकर वहां मौजूद सभी लोग दंग रह गए। विधायक जगतार सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार लोगों को मुफ्त इलाज उपलब्ध कराने के प्रयास कर रही है, जबकि अस्पताल के स्टोर में अनुपयोगी और एक्सपायरी दवाएं पड़ी हैं। उन्होंने सवाल किया कि इन दवाइयों को मरीजों को क्यों नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि लाखों रुपये की कीमती दवाएं अस्पताल के स्टाफ की लापरवाही के कारण बेकार हो गई हैं। इस मौके पर डॉ. तारिकजोत सिंह, एसएमओ समराला को बुलाया गया। उन्होंने बताया कि दवाओं की आपूर्ति के लिए दस प्रतिशत अधिक की मांग की जाती है।
उन्होंने कहा कि स्टाफ की कमी के कारण स्टोर की देखभाल सही तरीके से नहीं की जा सकी। जिन कर्मचारियों को इस काम के लिए अस्पताल में तैनात किया गया था, विभाग द्वारा उनकी ड्यूटी कहीं और लगा दी गई है। उन्होंने कहा कि इस लापरवाही की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। जो भी कर्मचारी जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

Advertisement