For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विधायक ने दिव्यांगजनों को बांटे जीवन सहायक उपकरण

08:43 AM Jan 22, 2025 IST
विधायक ने दिव्यांगजनों को बांटे जीवन सहायक उपकरण
गन्नौर के बजाना में सहायक उपकरण देते विधायक देवेंद्र कािदयान । -हप्र
Advertisement

गन्नौर (सोनीपत), 21 जनवरी (हप्र)
हलका विधायक देवेंद्र कादियान ने बजाना कलां, खुर्द और बेेगा में आयोजित शिविर में 141 बुजुर्गों को 40 व्हीलचेयर, 80 कान की मशीन व अन्य सामान वितरित किया। विधायक के पैतृक गांव बजाना में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता एलिम्को आसरा के संचालक प्रवीन लांबा ने की। एलिम्को आसरा सोनीपत की तरफ से सहायक उपकरण विधायक के हाथों लाभार्थियों को वितरित कराए गए। मौके पर डॉ. विक्रम, डॉ. यशवीर, करण व मनीषा सैनी मौजूद रहे। विधायक कादियान ने कहा कि क्षेत्र का संपूर्ण विकास कराना उनकी प्राथमिकता है। जल्द उनकी तरफ से जनहित में हेल्पलाइन नंबर जारी किए जाएंगे। जिन पर कॉल कर शहरवासी बिजली, पानी और गंदगी आदि से जुड़ी समस्याओं से अवगत करवा सकेंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement