विधायक धनेश अदलखा ने गायत्री मंत्र से किया टयूबवेल का उद्घाटन
फरीदाबाद, 24 दिसंबर (हप्र)
बड़खल विधायक धनेश अदलखा द्वारा 3सी ब्लॉक स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में पानी के ट्यूबवेल का उद्घाटन गणमान्य लोगों की मौजूदगी में गायत्री मंत्र से किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार वोहरा, मंडल अध्यक्ष अमित आहूजा, आर्य समाजी माता, नारायण, रितेश भाटिया, एस सी कथूरिया, परविंदर, राजकुमार मदान, आरके अरोड़ा, ओमप्रकाश ढीगड़ा, अशोक कुमार, मुकेश अरोड़ा, रमेश मदान, वासु, भरत मलिक, धर्मपाल मुंजाल, चंदर, जीसी छाबड़ा, एसपी वर्मा उमेश डागर उपस्थित थे।
विधायक धनेश अदलखा का सी ब्लॉक में आने पर लोगों ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।
अदलखा ने कहा कि 20 वर्ष तक अपने वार्ड को परिवार की तरह संभालते थे लेकिन आज बड़खल का परिवार मिला है, जिसे वो बखूबी संभालेंगे। उन्होंने कहा कि 3-4 महीनों के बाद गर्मी की शुरूआत होगी उससे पहले ही टयूबवेल लगाना उचित है ताकि लोगों को समय रहते पानी मिल सके। विधायक धनेश अदलक्खा ने कहा कि 15-20 जनवरी से पहले सभी टयूबवेल के कनेक्शन जोड़ देना लक्ष्य है।