For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विधायक देवेंद्र कादियान ने बेचे मिट्टी के बर्तन और दीये

06:47 AM Oct 31, 2024 IST
विधायक देवेंद्र कादियान ने बेचे मिट्टी के बर्तन और दीये
गन्नौर में कुम्हार के स्टॉल पर बैठकर मिट्टी के दीये और बर्तन बेचते विधायक देवेंद्र कादियान। -हप्र
Advertisement

गन्नौर (सोनीपत), 30 अक्तूबर (हप्र)
गन्नौर के विधायक देवेंद्र कादियान ने कुम्हार मोहल्ले में मिट्टी के दीयों की खरीदारी करने के बाद बारी-बारी से कुंभकारों के स्टॉल पर खड़े होकर मिट्टी के दीये व बर्तन खुद बेचे। विधायक को मिट्टी के दीये व बर्तन बेचते देखकर खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। महज कुछ देर में कई हजार रूपये के मिट्टी दीये व अन्य बर्तन बिक गए। इससे दुकानदारों के चेहरे खिले गए।
विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि अगर आम लोग मिट्टी के दीये उपयोग करेंगे तो अपने घरों को जगमग करने के साथ-साथ मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कुम्हारों के घरों में भी खुशियों की रोशनी बिखर सकेंगे। मिट्टी के दीये से न केवल मेहनतकश लोगों के घरों में खुशियां आती है, बल्कि पर्यावरण को फायदा पहुंचता है। कादियान ने कहा कि हमारे घर का दीया-हमारी मिट्टी, हमारे व्यक्ति के हाथ से बना ही जलाए। इससे स्थानीय कलाकारों को मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री मोदी की भी मंशा यही है कि स्थानीय कलाकारों और उनकी कला को आगे बढ़ाए। लोग मिट्टी से बने, प्राकृतिक उत्पादकों को खरीदेंगे तो स्थानीय और स्वदेशी चीजों का बढ़ावा मिलेगा।
इस अवसर पर विधायक कादियान ने अपील करते हुए कहा कि ‘वोकल फॉर लोकल’ के मंत्र से दीपावली की खुशियों को दोगुना करने के लिए दीपोत्सव पर स्थानीय कुंभकारों द्वारा बनाए गए दीये जलाकर अपने घरों को रोशन करने के साथ ही स्थानीय कुंभकारों के जीवन को भी रोशन करें।
विधायक कादियान ने बताया कि उन्होंने दुकानदारों के स्टॉल पर बैठकर अंगूरी के 1600 रुपये, कुलदीप के 1300 रुपये, कुलदीप कुमार के 950 रूपये, मंजू के 900 रूपये, रामकुमार के 850 रूपये, महेंद्र के 800 रुपये, राजकुमार के 600 रुपये के मिट्टी के दीये व बर्तन बेचे।
इस अवसर पर नपा वाइस चेयरमैन दिनेश अदलखा, अंकित मल्होत्रा, अमित बत्रा, तरुण चुद्य, प्रवेश मदान, देशबंधु मुखीजा, सुरेंद्र, प्रेम ठेकेदार, रिंकू प्रजापत, यशपाल कादियान आदि भी  मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement