मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विधायक देवेंद्र कादियान और विधायक निखिल मदान ने विद्यार्थियों का बढ़ाया हौसला

08:34 AM Dec 23, 2024 IST
गन्नौर के एक निजी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में विधायक निखिल मदान और विधायक देवेंद्र कादियान को स्मृति चिन्ह भेंट करते आयोजक। -हप्र

गन्नौर (सोनीपत), 22 दिसंबर (हप्र)
शहर के प्रयास इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को वाइब्रेंट इंडिया-2024, प्रोत्साहन भारतीय संस्कृति का मेला थीम पर वार्षिकोत्सव जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्यातिथि गन्नौर विधायक देवेंद्र कादियान, सोनीपत विधायक निखिल मदान और विशिष्ट अतिथि आईआरएस डीआईसीटी डिप्टी कमिशनर विक्रम सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।
स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने एक से बढक़र एक हरियाणवीं, राजस्थानी व पंजाबी संस्कृति के ओतप्रोत गीतों के माध्यम से नृत्य कर दर्शकों को मोहित कर दिया। इस मौके पर बच्चों ने प्रदर्शनी भी लगाई जिसमें आगंतुकों ने खासी रूचि दिखाई।विधायक देवेंद्र कादियान व विधायक निखिल मदान ने संयुक्त रूप पर शिक्षा के बढ़ावे पर जोर दिया और कहा कि स्कूल की हर गतिविधि में भाग लेना हर विद्यार्थी का कर्तव्य है, इससे बहुत कुछ सीखने को मिलता है और सीखने की प्रक्रिया में कभी पिछडऩा नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि यह आयोजन बच्चों में भाषाई प्रेम और सांस्कृतिक मूल्यों का विकास करने में सफल रहा है।
इस दौरान स्कूल प्राचार्य सुरेंद्र छाबड़ा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में स्कूल का नाम रोशन करने वाले मेधावियों को सम्मानित किया गया। समापन पर स्कूल प्रबंधक डॉ. संजय जैन, डा. सुनीरा जैन, अमित बत्रा, रुचिका बत्रा व सुरेश बत्रा ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर नगर पालिका चेयमैन अरुण त्यागी, दिनेश अदलक्खा, अंकित मल्होत्रा, तरूण चुघ, सोनिका वत्स, महेश जुनेजा, रेनू मलिक आदि मौजूद रही।

Advertisement

शिविर में 225 लोगों ने किया रक्तदान
प्रयास स्कूल में वार्षिकोत्सव पर एक निजी अस्पताल द्वारा मुफ्त हेल्थ जांच शिविर और रोटरी क्लब ऑफ गन्नौर द्वारा स्वैच्छिक ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया। क्लब प्रधान प्रधान मनीष बंसल ने बताया कि शिविर में करीब 225 लोागें ने रक्तदान किया। वहीं, हेल्थ जांच शिविर में 310 से ज्यादा लोगों के विभिन्न टेस्ट किए गए। कैंप में चिकित्सकों ने सेहतमंद रहने को लेकर जरूरी टिप्स दिए।

Advertisement
Advertisement