मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विधायक चंद्रप्रकाश ने धन्यवादी दौरे में सुनी जनसमस्याएं

07:33 AM Dec 21, 2024 IST
हिसार में शुक्रवार को विधायक चंद्रप्रकाश धन्यवादी दौरे के दौरान ग्रामीणों से मुलाकात करते हुए। -हप्र

हिसार, 20 दिसंबर (हप्र)
आदमपुर के विधायक व रिटायर्ड आईएएस चंद्रप्रकाश ने विभिन्न गांवों में धन्यवादी दौरा शुरू किया। चूली खुर्द, चूली कलां, चूली बागड़िया, दड़ौली, किशनगढ़ व खारा बरवाला में पहुंचकर उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम जाना। इस दौरान विधायक चंद्रप्रकाश ने गांवों का अवलोकन करते हुए वहां की समस्याओं की जानकारी ली। गांववासियों के साथ मंथन करते हुए चंद्रप्रकाश ने विकास की संभावनाओं पर भी विचार किया। धन्यवादी दौरे के दौरान बहुत से ग्रामीणों ने बिजली, पानी व गलियों की समस्या से भी अवगत करवाया। विधायक चंद्रप्रकाश ने आश्वस्त किया कि आदमपुर हलके के हर गांव की समस्या के समाधान के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे। धन्यवादी दौरे के दौरान भूपेंद्र कासनिया, सतबीर जिंदल, राजकुमार जांगड़ा, राजकपूर नहरा, रविंद्र जांगू, कृष्ण छिंपा, रेणु चहल, सेवा सिंह चाहर, कर्ण सिंह जगाण, छोटूराम प्रधान, कृष्ण पूनिया कोहली पूर्व सरपंच व राजेश बगला सहित काफी संख्या में ग्रामीण व कांग्रेस के नेतागण विशेष रूप से उपस्थित रहे। विधायक चंद्रप्रकाश ने कहा कि भाजपा ने बाबा साहेब बी.आर. अंबेडकर जैसी महान हस्ती का कथित अपमान करके देशवासियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए विधायक चंद्रप्रकाश ने अपने 21 व 22 दिसंबर के धन्यवादी दौरे को स्थगित कर दिया है। आगामी तिथि जल्द ही निर्धारित की जाएगी।

Advertisement

Advertisement