For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विधायक चंद्रप्रकाश ने लगाया जनता दरबार, हलकावासियों ने साझा की समस्याएं

09:56 AM Feb 02, 2025 IST
विधायक चंद्रप्रकाश ने लगाया जनता दरबार  हलकावासियों ने साझा की समस्याएं
आदमपुर के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में शनिवार को लोगों की समस्याएं सुनते विधायक व सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश। -हप्र
Advertisement

हिसार, 1 फरवरी (हप्र)
विधायक व सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश ने आदमपुर के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जनता दरबार आयोजित करके हलके के निवासियों की समस्याएं सुनीx। इस दौरान आदमपुर हलके के काफी निवासियों ने रेस्ट हाउस में पहुंचकर सड़कों के निर्माण में हो रही देरी व समुचित जलापूर्ति न होने की समस्या से अवगत करवाया। इन समस्याओं के मद्देनजर विधायक चंद्रप्रकाश ने संबंधित अधिकारियों से बात करके जल्द से जल्द कार्य पूरा करवाने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि हर शुक्रवार को आदमपुर में विधायक चंद्रप्रकाश द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है। इसमें आदमपुर हलके के निवासियों की समस्याएं सुनकर उनके निराकरण के लिए उचित कदम उठाए जाते हैं।
सड़कों की हालत सुधारने को कहा: विधायक चंद्रप्रकाश ने कहा कि आदमपुर की बहुत सी सड़कों की हालत जर्जर है। आदमपुर में अग्रसेन चौक से बस स्टैंड तक एवं अन्य सड़कों की मर मत एवं पुनर्निर्माण की आवश्यकता है। सड़कों का निर्माण कार्य कई दिन पहले शुरू होना था लेकिन भाजपा सरकार की उदासीनता के चलते काम अधर में लटके हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के ढुलमुल रवैये के चलते जनता में रोष व्याप्त है।
इसी भांति आदमपुरवासियों को पर्याप्त पेयजल और सिंचाई के लिए भी पानी की दरकार है। बालसमंद, बुड़ाक व बांडाहेड़ी में नहरी पानी एक सप्ताह आता है जो टेल तक नहीं पहुंचता। इस संदर्भ में भी उन्होंने अधिकारियों बात की। सेवानिवृत्त आईएएस ने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह जनता की सुध ले और उन्हें मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाते हुए समस्याओं का त्वरित निदान करे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement