विधायक ने बुलाई सरपंचों की मीटिंग
रेवाड़ी, 12 दिसंबर (हप्र)
बावल के विधायक डाॅ. कृष्ण कुमार ने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय, खोल में सरपंचों की मीटिंग बुलाई जिसमें उन्होंने गांवों में चल रहे विकास कार्यों पर चर्चा की और लंबित कार्यों को जल्द पूरा कराने के निर्देश दिये। विधायक ने कहा कि ग्राम पंचायतें गांव में करवाये जा रहे विकास कार्यों का खाका तैयार करें ताकि इस सूची को मुख्यमंत्री के सामने प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गांव में जो विकास कार्य चल रहे हैं, उनको जल्दी पूरा करवाया जाए। इस अवसर अनेक गांवों के सरपंचों ने विधायक के समक्ष गांवों की समस्याएं रखीं। विधायक ने आश्वासन दिया कि इन समस्याओं को जल्द ही समाधान करवा दिया जाएगा। इस मौके पर विधायक ने प्रागपुरा के आशीष यादव के सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। मीटिंग में पंचायत समिति खोल चेयरपर्सन गोमती पंवार, खोल मंडल भाजपा प्रधान जीतू माजरा, उप चेयरमैन पंकज यादव, खंड खोल सरपंच संघ के अध्यक्ष रविंद्र यादव उर्फ हाथी सरपंच, यशु प्रधान माजरा, महावीर ठेकेदार, पवन शर्मा सहित अनेक गांवो के पंच-सरपंच, समिति सदस्य मौजूद रहे।