मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

व्यापार व कृषि कुंभ मेले में विधायक ने बढ़ाया उद्यमियों, कामगारों का मनोबल

11:10 AM Oct 23, 2023 IST
करनाल के सेक्टर-12 में आयोजित मेले में रविवार को कारीगरों के हाथ से बनीं चीजों की जानकारी लेते घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण। -हप्र

करनाल, 22 अक्तूबर (हप्र)
सेक्टर 12 स्थित 23 अक्तूबर तक चलने वाले चार दिवसीय व्यापार व कृषि कुंभ मेले में लघु कुटीर उद्यमियों की हस्तरचित वस्तुओं व सामग्री को न केवल घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण ने देखा बल्कि ग्राहक बनकर सामान भी खरीदा। वे जिस भी स्टाल पर गए वहां उन्होंने उस उस सामान बनाने की विधि भी जानी। कारीगरों, कामगरों का हौसला बढ़ाते हुए उन्होंने इस बात पर खासी तवज्जो दी कि उन्हें आर्गेनिक विधि की औषधि या कृषि पदार्थों को तैयार करने में कितना समय लगता है और इस मेले में आकर उन्हें कैसा लग रहा है। एमएसएमई, ग्लोबल मीडिया ग्रुप व जिलटेक की ओर से लगे व्यापार व कृषि कुंभ मेले में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे विधायक हरविंद्र कल्याण ने अपने सारगर्भित वक्तव्य में कामगारों को रोजगारदाता की संज्ञा दी। उन्होंने खादी के कारीगरों के साथ-साथ आर्गेनिक अाचार, शुद्ध देसी घी, आॅर्गेनिक बिस्कुट, ज्वार, बाजरा के लड्डू, साड़ियां, अटैची व अन्य सभी स्टालों को विजिट करते हुए उन आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों से बनी औषधियों के बारे में भी जाना जो मानवीय शरीर में रामबाण का काम करती हैं।
खास बात यह रही कि विधायक हरविंद्र कल्याण ने अपनी चिरपरिचित संवेदी शैली में कामगारों के काम की तारीफ करते उन्हें गले से लगाया और किसी कामगार के कहने पर अलग से उसके साथ फोटो भी कराई। व्यापार मेले में व्यापार कल्याण बोर्ड के जिलाध्यक्ष व राधा कृष्ण गौशाला के संस्थापक कृष्ण तनेजा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए, उन्होंने मुख्यातिथि विधायक हरविंद्र कल्याण का स्वागत किया।

Advertisement

Advertisement