मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Anaj Mandi Inspection विधायक भड़ाना का निरीक्षण: अनाज मंडी और अस्पताल में सुधार की योजना

12:17 PM Apr 12, 2025 IST

विनोद लाहोट/निस

Advertisement

समालखा, 12 अप्रैल 

Anaj Mandi Inspection समालखा के विधायक मनमोहन भड़ाना ने शनिवा को नई अनाज मंडी पहुंच कर मंडी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही, उन्होंने समालखा के उपमंडल अस्पताल का भी निरीक्षण किया। अस्पताल में अपनी शुगर लेवल की जांच कराने के बाद विधायक ने अस्पताल की आपातकालीन सेवाओं, ऑपरेशन थियेटर और प्रसुति वार्ड का भी निरीक्षण किया।

Advertisement

विधायक ने अनाज मंडी का दौरा करते हुए गेहूं की नमी की जांच करने के साथ-साथ तौल भी जांची। किसानों और आढ़तियों की समस्याओं को सुनने के बाद उन्होंने समाधान का आश्वासन दिया। कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा से मौके पर बात कर किसानों और आढ़तियों की समस्याओं को शीघ्र हल करने की कोशिश की। विधायक ने कहा कि सरकार किसानों के हित में हर संभव कदम उठा रही है और उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

मंडी में अभी तक 2,77,128 क्विंटल गेहूं की आवक हो चुकी है, जिसमें से हैफेड ने 1,43,270 क्विंटल और एफ एंड सी ने 95,018 क्विंटल गेहूं की खरीद की है।

अस्पताल का भी किया निरीक्षण

अस्पताल निरीक्षण के दौरान विधायक ने अस्पताल में डेंटल विभाग के यंत्रों की स्थिति और सड़क चौड़ीकरण, स्ट्रीट लाइट्स की समस्या पर भी चर्चा की। उन्होंने डीजी हेल्थ से डॉक्टरों की कमी और अन्य समस्याओं के समाधान के लिए बात की और एक महीने में समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। साथ ही, उन्होंने करीब 15 लाख रुपये से सोलर लाइटें लगाने की योजना बनाई।

Advertisement
Tags :
Agricultural MinisterAnaj Mandi InspectionFarmers' IssuesHealth Department IssuesHealthcare Improvementhospital visitSamalkhaSolar LightsWheat Procurementअनाज मंडी निरीक्षणअस्पताल में सुधारउपमंडल अस्पताल निरीक्षणएफ एंड सीएManmohan Bhadanaकिसानों की समस्याएंकृषि मंत्रीगेहूं खरीदविधायक मनमोहन भड़ानाशुगर जांचसमालखासोलर लाइटहैफेड