विधायक बाबा बालकनाथ ने गौचरान भूमि मामले में सांसद, विधायकों संग अधिकारियों से किया मंथन
चरखी दादरी, 26 दिसंबर (हप्र)
पूर्व सांसद व राजस्थान के तिजारा से भाजपा विधायक बाबा बालकनाथ ने सांसद धर्मबीर सिंह के अलावा दादरी विधायक सुनील सांगवान व बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास संग अधिकारियों से गौचरान भूमि को लेकर मंथन किया। कपूरी पहाड़ी स्थित आश्रम में अधिकारियों को गौचरान भूमि विवाद बारे ग्रामीणों संग मिलकर समाधान करवाने की बात कही। विधायक व बोहर धाम के बाबा बालकनाथ बृस्पतिवार को कपूरी पहाड़ी स्थित आश्रम में पहुंचे और मंदिर के जमीन विवाद मामले में महंत वैद्यनाथ से मामले की जानकारी ली। गांव मौड़ी व आश्रम के बीच जमीनी विवाद मामले में सांसद धर्मबीर सिंह के अलावा दादरी विधायक सुनील सांगवान व बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास की उपस्थिति में अधिकारियों से चर्चा करते हुए उनको मामले का समाधान करवाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान एसडीएम नवीन कुमार, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता सोहनलाल, बाबा कृष्णनाथ, बाबा नौमी नाथ, सज्जन मोड़ी व हंसराज फोगाट इत्यादि उपस्थित रहे।