विधायक अनमोल ने कुराली में गिरवाये अवैध निर्माण
मोहाली (हप्र)
खरड़ विधायक अनमोल गगन मान ने अवैध निर्माणों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए आज अपनी उपस्थिति में कुराली नगर परिषद क्षेत्र में तीन अवैध निर्माणों को ध्वस्त करवाया। पिछले सप्ताह शुरू हुए इस अभियान को सख्ती से आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि किसी को भी अवैध निर्माण करने की इजाजत नहीं है। उन्होंने यह स्पष्ट किया अगर कोई उनके (विधायक) नाम का इस्तेमाल करने या गलत काम करने की कोशिश करता है तो तुरंत कार्रवाई करें। आज जो निर्माण तोड़े गए उनमें एक पास नक्शे के बाहर जाकर और दो निर्माण बिना नक्शा पास कराए किए जा रहे थे। उनकी मौजूदगी में नगर परिषद कुराली के अधिकारियों ने जेसीबी चलवाकर इन निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। उन्होंने कहा कि अवैध निर्माणों से बाद में सरकार और आम लोगों को परेशानी होती है। इसलिए इन्हें शुरुआत में ही कार्रवाई के दायरे में लाया जाना चाहिए। विधायक मान ने नगर परिषद अधिकारियों को यह भी हिदायत दी कि वे कोई भी गलत काम या नियमों से हटकर काम न करें, अन्यथा बाद में उन्हें भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में केवल योजनाबद्ध विकास कार्यों को प्राथमिकता देते हैं और अनियोजित निर्माण के लिए कोई जगह नहीं है। विधायक के मुताबिक खरड़ हलके के विकास से जुड़ी योजनाएं अब कागजों से बाहर आकर साकार रूप लेने लगी हैं।