विधायक अकरम खान की भतीजी अमीरा ने शूटिंग में जीते दो मेडल
जगाधरी, 31 दिसंबर (हप्र)
जगाधरी से विधायक चौ. अकरम खान के छोटे भाई चौ. अरशद खान की बेटी अमीरा खान ने 67 नेशनल शूटिंग चैपिंयनशिप में सिल्वर व ब्रांज मेडल जीतकर इलाके का नाम रोशन किया। जानकारी के अनुसार यमुनानगर के संत निश्चल सिंह स्कूल मेें पढ़ रही अमीरा खान लंबे समय से शूटिंग प्रतियोगिताओं में भाग ले रही है। वह अब तक कई मेडल जीत चुकी है। अमीरा खान ने हाल ही में मध्यप्रदेश के भोपाल में हुई चैंपियनशिप में भाग लिया। यह प्रतियोगिता में भोपाल में 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चली। इसमें गर्ल्स शूटिंग चैंपियनशिप 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चली। अमीरा खान स्टेट लेवल की प्रतियोगिता में भी आधा दर्जन मेडल जीत चुकी है। अमीरा ने जुलाई में दिल्ली में हुई हरियाणा स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में 5 गोल्ड मेडल जीते थे। अमीरा की इस उपलब्धि पर परिजनों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।