मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विधायक आफताब की मेहनत रंग लाई, नूंह से कोटला मोहम्मदपुर सड़क कार्य शुरू

10:41 AM Nov 07, 2024 IST
नूंह में कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने कोटला मोहम्मदपुर जर्जर सड़क के पुनर्निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। -हप्र

 

Advertisement

गुरुग्राम, 6 नवंबर (हप्र)
नूंह विधायक आफताब अहमद के निरंतर प्रयासों के परिणामस्वरूप नूंह से कोटला मोहम्मदपुर तक की जर्जर सड़क का पुनर्निर्माण कार्य आखिरकार शुरू हो गया है। विधायक स्वयं मौके पर पहुंचे और कार्य का निरीक्षण किया। कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने अपने पिछले कार्यकाल में इस सड़क के सुधारीकरण के लिए प्रदेश सरकार को प्रस्ताव सौंपा था, जिसके बाद इस सड़क मार्ग का निर्माण कार्य अब प्रारंभ हुआ है। विधायक आफताब अहमद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस सड़क के सुधारीकरण पर लगभग 8 करोड़ 11 लाख रुपये की लागत आएगी। उन्होंने बताया कि विधायक कोटे से 25 करोड़ रुपये की मांग उन्होंने लिखित रूप से रखी थी। हालांकि, इस कार्य में समय लगा और आठ महीनों तक टेंडर प्रक्रिया में उलझे रहने के बाद अंततः सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत हुई है। सड़क की लंबाई 16 किलोमीटर से कुछ कम है। विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सड़क का निर्माण गुणवत्ता के साथ किया जाए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि गांवों में सड़क के साथ नाली का निर्माण हो, पुलियों का निर्माण किया जाए और पानी जमा होने के स्थानों पर ब्लॉक निर्माण किया जाए ताकि सड़क को कोई नुकसान न पहुंचे। आफताब अहमद ने कहा कि वह कई अन्य सड़कों के सुधारीकरण के लिए भी जल्द कार्य शुरू कराने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल में खराब सड़कों की एक सूची सरकार और विभाग को दी थी, जिसके बाद अब कार्य शुरू हो पाया है।

Advertisement
Advertisement