विधायक आफताब अहमद ने की उपायुक्त के साथ बैठक, उठाये मुआवजे, जलभराव के मुद्दे
गुरुग्राम, 28 नवंबर (हप्र)
नूंह के विधायक आफताब अहमद ने बृहस्पतिवार को उपायुक्त प्रशांत पंवार से बैठक कर जिले के कई मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाया। विधायक के साथ दर्जनों स्थानीय लोग भी मौजूद थे। बैठक में विधायक आफताब अहमद ने जिला उपायुक्त के समक्ष जोगीपुर का नंगला आजादपुर के सैंकड़ों लोगों के घरों को जा रहे रास्ते को खुलवाने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि स्थानीय ग्रामीणों को रास्ता बंद करने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने विधायक और जिला उपायुक्त को बताया कि रास्ता कंक्रीट का बना हुआ है, जो पहले चालू था लेकिन अब बंद करवा दिया गया है। विधायक ने उपायुक्त को इसका जल्द समाधान करवाने के लिए कहा। विधायक ने किसानों के फसल खराबे के लंबित मुआवजे को बांटने के लिए भी कहा।
बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में विधायक आफताब अहमद ने कहा कि स्थानीय लोगों और किसानों के मुद्दे को लेकर उनकी बैठक हुई है। कई अन्य मुद्दे भी इस दौरान उठाए गए हैं, जिनमें जिले में जल भराव का स्थायी समाधान करने, विशेष गिरदावरी आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं। उपायुक्त ने विधायक को आश्वस्त किया कि सभी मुद्दों का प्राथमिकता पर समाधान करवाया जाएगा।