मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

लंबित परियोजनाओं पर सख्त हुए विधायक आफताब अहमद

08:02 AM Jul 08, 2025 IST
नूंह में सोमवार को लंबित योजनाओं पर अधिकारियों संग चर्चा करते विधायक आफताब अहमद। -हप्र

गुरुग्राम, 7 जुलाई (हप्र)
नूंह के विधायक आफताब अहमद ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर जनस्वास्थ्य, सिंचाई, पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर), नगर परिषद और पंचायती राज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि वर्षों से लंबित पड़ी परियोजनाओं को अब प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा किया जाए।
बैठक में उन्होंने नूंह शहर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश के चलते जलभराव की समस्या पर विशेष चिंता जताई और अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल निकासी के ठोस इंतजाम किए जाएं, ताकि आमजन को राहत मिल सके। विधायक ने शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज में 100 बेड के मदर एंड चाइल्ड केयर यूनिट और 50 बेड के क्रिटिकल केयर यूनिट जैसे अहम प्रोजेक्ट्स की प्रगति की समीक्षा करते हुए बताया कि दोनों योजनाओं के लिए क्रमशः 3313 लाख व 10 करोड़ रुपये के टेंडर जारी हो चुके हैं और निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा। उन्होंने आकेड़ा गांव में निर्माणाधीन यूनानी मेडिकल कॉलेज के धीमे कार्य पर नाराजगी जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री स्तर तक वार्ताएं हो चुकी हैं, फिर भी प्रोजेक्ट गति नहीं पकड़ पा रहे। सड़कों को लेकर विधायक ने कहा कि बरसात के बाद समुचित मरम्मत हो, जबकि ज्यादा खराब सड़कों को फिलहाल तुरंत दुरुस्त किया जाए। उन्होंने बताया कि 50 सड़कों के टेंडर पहले ही जारी किए जा चुके हैं। जनस्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए कि बरसात के दौरान सीवेज व गंदे पानी की कोई शिकायत न मिले।

Advertisement

Advertisement