मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

38 टीबी मरीजों को विधायक ने लिया गोद

12:36 PM Jun 24, 2023 IST
Advertisement

गुरुग्राम, 23 जून (हप्र)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दौलताबाद के अंतर्गत 38 टीबी रोग से ग्रस्त मरीजों को विधायक राकेश दौलताबाद ने गोद लिया है। पीएचसी दौलताबाद में आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने बताया कि पीएम के वर्ष 2025 तक भारत को टीबी मुक्त करने के संकल्प के तहत हरियाणा को टीबी मुक्त बनाने के लिये कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। इन सार्थक प्रयासों से हरियाणा को टीबी मुक्त करने के लक्ष्य को वर्ष 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने उद्योगपतियों, शैक्षिक संस्थानों, सामाजिक संस्थाओं, गैर-सरकारी संगठनों और निर्वाचित प्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि वे इस पुनीत कार्य से जुड़ें और टीबी रोगियों को गोद लेकर उन्हें पोषाहार एवं उनके परिजनों को भावनात्मक एवं सामाजिक सहायता उपलब्ध करवाने के लिये आगे आएं। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. विरेंद्र यादव, डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. केशव, डॉ. राजेश यादव मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
मरीजोंविधायक