मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

विधायक पर किसानों के प्रति अभद्र शब्दावली के इस्तेमाल का आरोप, एसडीएम को दिया मांगपत्र

07:35 AM Apr 18, 2024 IST
राजपुरा में तहसीलदार को मांगपत्र सौंपते किसान जत्थेबंदियों के नेता।-निस
Advertisement

राजपुरा, 17 अप्रैल (निस)
पंजाब के भुच्चो से विधायक मास्टर जगसीर सिंह की ओर से किसान जत्थेबंदियों के प्रति कथित अभद्र शब्दावली का इस्तेमाल करने व राजुपरा अनाज मंडी के प्रधान दविंदर सिंह की ओर से किसानों के प्रति अभद्र शब्दावली का इस्तेमाल करने के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग करते हुये एसडीएम राजपुरा के नाम पत्र तहसीलदार को सौंपा। उन्होंने पंजाब सरकार ने मांग की कि अगर उक्त दोनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो वे बड़ा संघर्ष करने पर मजबूर होंगे।
इस मौके पर मौजूद भारतीय किसान यूनियन लक्खोवाल से लखविंदर सिंह मोहाली, अमरिंदर सिंह हसनपुर व अन्य किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि विधायक मास्टर जगसीर सिंह किसान जत्थेबंदियों के साथ अभद्र शब्दावली का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने अनाज मंडी राजपुरा के प्रधान दविंदर सिंह पर भी किसानों के प्रति अभद्र शब्दावली के इस्तेमाल का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने अगर तुरंत इन नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की तो वे आने वाले दिनों मेें सख्त एक्शन लेने पर मजबूर होंगे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement