नेशनल बॉक्सिंग में मित्ताथल के मुक्केबाजों ने जीते पदक
भिवानी, 16 जनवरी (हप्र)
उत्तर प्रदेश के बरेली में 6 से 13 जनवरी तक आयोजित हुई पुरूषों की 8वीं नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप के 60 किलोग्राम भार वर्ग में गांव मित्ताथल के सचिन सिवाच ने स्वर्ण पदक व 85 किलोग्राम भार वर्ग में इसी गांव के जुगनु ने रजत पदक जीत कर गांव व जिले का नाम पूरे प्रदेश व देश में रोशन किया।
यह जानकारी देते हुए कोच अनिल उर्फ टेकराम ने बताया कि विजेता खिलाडिय़ों का गांव में पहुंचने पर खिलाडिय़ों, खेल प्रेमिया व गणमान्य व्यक्तियों ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि नरेश उर्फ नेशी, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि जयबीर सिवाच, कोच साधू, एएसआई सुधीर, मा. पवन मित्ताथल, देवा पहलवान, पवन पहलवान,मा. जगत सिंह, नरेन्द्र, राजेश भांजा, भीम अवार्डी बॉक्सर सुनील सिवाच, भीम अवार्डी बॉक्सर दिनेश आदि ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।