मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Mithi River Scam : मीठी नदी, कड़वा केस; डिनो मोरिया की बढ़ीं मुश्किलें, भाई भी पुलिस रडार पर

06:01 PM May 28, 2025 IST

मुंबई, 28 मई (भाषा)

Advertisement

Mithi River Scam : बॉलीवुड अभिनेता डिनो मोरिया और उनके भाई से मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने मीठी नदी से गाद निकालने से जुड़े 65 करोड़ रुपये के कथित घोटाले को लेकर बुधवार को पूछताछ की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पिछले तीन दिनों में यह दूसरा मौका है जब अभिनेता को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

उन्होंने बताया कि मोरिया और उनके भाई सेंटिनो दक्षिण मुंबई स्थित मुंबई पुलिस आयुक्त के कार्यालय में ईओडब्ल्यू के अधिकारियों के समक्ष पेश हुए जहां उनके बयान रिकॉर्ड किए गए। अधिकारियों ने कहा कि दोनों भाइयों से इस मामले में गिरफ्तार बिचौलिए केतन कदम और एक अन्य आरोपी जय जोशी से उनके संबंध समेत कई चीजों के बारे में पूछताछ की गई।

Advertisement

उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच के मुताबिक, डिनो मोरिया और उनके भाई की फोन के जरिये कई बार कदम से बातचीत हुई। ईओडब्ल्यू टीम को गिरफ्तार आरोपियों के कुछ संदिग्ध लेन-देन के बारे में भी जानकारी मिली है और वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या अभिनेता की इन लेन-देन में कोई भूमिका थी।

कदम और जोशी शहर में मीठी नदी से गाद निकालने का काम करने वाले ठेकेदारों को ‘सिल्ट पुशर' मशीनें और बहुउद्देशीय पोंटून मशीनें किराए पर देने में शामिल थे। इस महीने की शुरुआत में ईओडब्ल्यू ने शहर से होकर अरब सागर में मिलने वाली नदी से गाद निकालने से संबंधित घोटाले में कथित संलिप्तता के लिए नगर निकाय के अधिकारियों और ठेकेदारों सहित 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। आरोप है कि विशेष ‘ड्रेजिंग' उपकरण किराए पर देने की निविदा में कुछ आपूर्तिकर्ताओं को लाभ पहुंचाने के लिए हेरफेर की गई थी।

Advertisement
Tags :
Bollywood ActorCentineoDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDino MoreaHindi Newslatest newsMaharashtra PoliceMithi river scamMithi river silt removal caseMumbai newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार