Mithi River Scam : स्टारडम से स्कैंडल तक; डिनो मोरिया की बढ़ी मुश्किलें, मीठी नदी घोटाले में हो रही पूछताछ
मुंबई, 26 मई (भाषा)
Mithi River Scam : महाराष्ट्र पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने मीठी नदी से गाद निकालने के घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार दो बिचौलियों के साथ कथित संबंधों को लेकर बॉलीवुड अभिनेता डिनो मोरिया से सोमवार को पूछताछ की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि अभिनेता आज दक्षिण मुंबई में मुंबई पुलिस आयुक्त कार्यालय परिसर स्थित आर्थिक अपराध शाखा कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कहा कि मोरिया से 65 करोड़ रुपये के गाद निकासी घोटाले में गिरफ्तार दो बिचौलियों के साथ उनके कथित संबंधों को लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने इस माह के प्रारंभ में शहर से होकर बहने वाली मीठी नदी से गाद निकालने से संबंधित 65 करोड़ रुपये के कथित घोटाले के सिलसिले में ठेकेदारों और नगर निगम अधिकारियों समेत 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। आरोप है कि बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अधिकारियों ने गाद निकालने के ठेके के लिए निविदा तैयार की थी, ताकि काम के लिए जरूरी मशीनरी के एक खास आपूर्तिकर्ता को फायदा हो।
पुलिस का कहना है कि ठेकेदारों ने मुंबई से गाद बाहर ले जाने के लिए फर्जी बिल बनाए और पूरे घोटाले की वजह से नगर निगम को 65.54 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ।