मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हरियाणा फिल्म-मनोरंजन नीति की कमान मीता को

10:22 AM Sep 13, 2023 IST

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 12 सितंबर
फिल्म अभिनेत्री मीता वशिष्ठ को हरियाणा फिल्म और मनोरंजन नीति के कार्यान्वयन की निगरानी के लिए स्थापित गवर्निंग काउंसिल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। मंगलवार को हरियाणा सरकार ने इस संदर्भ में आदेश जारी किए। सरकार ने फिल्म निर्माता, निर्देशक एवं अभिनेता सतीश कौशिक को काउंसिल का पहला अध्यक्ष नियुक्त किया था। उनके निधन के बाद से यह पद
खाली था।
मीता वशिष्ठ लगभग 43 फिल्मों, कई टेलीविजन धारावाहिकों, वेब सीरीज और थिएटर में अभिनय कर चुकी हैं। उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा समेत कई संस्थानों में विजिटिंग फैकल्टी के रूप में सेवाएं दी हैं। वे भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान में अभिनय विभाग के प्रमुख पद पर भी सेवाएं दे चुकी हैं। सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के प्रशासनिक सचिव गवर्निंग काउंसिल के सह-अध्यक्ष होंगे। विभाग के महानिदेशक इसके सदस्य सचिव होंगे। गवर्निंग काउंसिल के अन्य सदस्यों में पर्यटन विभाग के प्रशासनिक सचिव, कला व सांस्कृतिक मामले विभाग के प्रशासनिक सचिव, स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट के कुलपति या उनके प्रतिनिधि, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार और राज्य सरकार के द्वारा नामित 7 गैर-सरकारी व्यक्ति शामिल हैं।

Advertisement

Advertisement