मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

मिशन एक्सीलेंस : जिला संगरूर में 100 विद्यार्थियों को मेरिट में लाने का लक्ष्य

07:10 AM Jul 10, 2024 IST
Advertisement

संगरूर, 9 जुलाई (निस)
उपायुक्त जितिंदर जोरवाल ने सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को वर्तमान शैक्षणिक सत्र के दौरान सरकारी स्कूलों के आठवीं से बारहवीं कक्षा के छात्रों को सर्वोत्तम शिक्षा प्रदान करने में सक्रिय योगदान देने के लिए आमंत्रित किया है। आज जिला प्रशासनिक परिसर में मिशन एक्सीलेंस के तहत विभिन्न पहलों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि पिछले शैक्षणिक वर्ष के दौरान जिला संगरूर के छात्रों ने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से अपना नाम रोशन किया है। इस संख्या को बढ़ाने के लिए और अधिक दृढ़ संकल्प और कड़े प्रयासों की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अकसर यह नहीं पता होता है कि 12वीं के बाद कौन से विषय चुनें और जीवन में ऊंचाइयों को छूने के लिए कौन सी दिशा अपनाएं। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि 9 अगस्त को जिला संगरूर में इन विद्यार्थियों के अभिभावकों के साथ एक संवाद सत्र आयोजित किया जाएगा, जिसमें अभिभावकों की काैंसलिंग की जाएगी ताकि वे अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए अपने स्तर पर योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि इस सत्र में जिले के 100 विद्यार्थियों को मेरिट में लाने का लक्ष्य रखा गया है। उप-जिला शिक्षा अधिकारी प्रीतिंदर घई ने कहा कि मिशन उत्कृष्टता के तहत शुरुआत में एक शेड्यूल बनाया गया है जिसके तहत 29 जुलाई को छात्रों का परीक्षण किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement