For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मिशन बुनियाद, सुपर 100 का खंड स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

08:08 AM Nov 29, 2024 IST
मिशन बुनियाद  सुपर 100 का खंड स्तरीय कार्यक्रम आयोजित
सीवन के स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को सम्मानित करते मुख्यातिथि। -निस
Advertisement

सीवन, 28 नवंबर (निस)
सीवन के शहीद गिरधारी लाल राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विकल्प फाउंडेशन के तत्वावधान में मिशन बुनियाद व सुपर 100 का खंड स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन एवं प्रबंधन स्कूल प्रधानाचार्य सुदर्शन शर्मा स्टेट अवार्डी की देखरेख में किया गया।
कार्यक्रम में बतौर विशेष अतिथि उपमंडल अधिकारी कृष्ण कुमार व अति विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी राम दिया एवं विशिष्ट अतिथि जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सरोज दाहिया, खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश कैंदल ने शिरकत की।
उपमंडल अधिकारी कृष्ण कुमार ने मिशन बुनियाद व सुपर 100 के बारे में बच्चों को बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही इस तरह की योजनाओं से जुड़कर लाभ उठाएं। उन्होंने बच्चों को बताया की मंजिल तक पहुंचने में किस-किस प्रकार की कठिनाइयां आने की संभावना रहती है और उनसे किस प्रकार निपटा जा सकता है। उन्होंने इस कार्यक्रम के आयोजन एवं प्रबंधन के लिए प्रधानाचार्य स्टेट अवार्डी सुदर्शन शर्मा का अच्छे प्रबंधन की सराहना की। जिला शिक्षा अधिकारी कैथल रामदिया ने अपने संबोधन में बताया कि प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे धन व संसाधनों की कमी के कारण अपनी पढ़ाई को बीच में न छोड़ें बल्कि इस प्रकार की योजनाओं से जुड़कर अपने भविष्य का निर्माण करें।
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सरोज दहिया ने बच्चों को बताया कि वह अपने लक्ष्य को निर्धारित करके खूब मेहनत करें व एक अच्छे भविष्य का निर्माण करते हुए राष्ट्र निर्माण में सहयोग दें। खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश कैंडल ने बताया कि बच्चे यात्रा ठहराव मिशन पर ध्यान केंद्रित करते हुए अपने लक्ष्य को निर्धारित करें व छोटी-छोटी समस्याओं का निदान करके अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ें।
विकल्प फाउंडेशन के राज्य क युनिटी मैनेजर कपिल देव बच्चों एवं अभिभावकों को इस कार्यक्रम की आधारशिला एवं अब तक की रूपरेखा के बारे में विस्तार से बताया। विकल्प फाउंडेशन की जिला नोडल अधिकारी पूजा ढुल ने मंच के माध्यम से बच्चों को इस कायक्रम से जुड़े मुख्य बिंदुओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रधानाचार्य स्टेट अवार्डी सुदर्शन शर्मा ने आए हुए अधिकारियों एवं विकल्प फाउंडेशन प्रबंधन से जुड़ी टीम, कर्मचारियों व अभिभावकों एवं बच्चों का कार्यक्रम में पहुंचने पर धन्यवाद किया। मिशन बुनियाद बाय सुपर 100 का सफल आयोजन किया गया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement