घरौंडा में मिशन बुनियाद और सुपर 100 जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
घरौंडा, 29 नवंबर (निस)
घरौंडा में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मिशन बुनियाद और सुपर 100 जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एसडीएम राजेश सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी सुदेश कुमारी और बीईओ रविंद्र कुमार ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन से हुई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से छात्राओं ने हरियाणवी संस्कृति के जलवे बिखरे। कार्यक्रम के दौरान विकल्प फाउंडेशन द्वारा एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई, जिसमें मिशन बुनियाद और सुपर 100 के माध्यम से प्रतियोगिता परीक्षा पास करने वाले छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए। एसडीएम राजेश सोनी ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित करें और उसे प्राप्त करने के लिए निरंतर मेहनत करें।
जिला शिक्षा अधिकारी सुदेश कुमारी ने मिशन बुनियाद और सुपर 100 की सराहना की और इसे सरकार की महत्वपूर्ण पहल बताया। उन्होंने कहा कि करनाल जिले में सैकड़ों बच्चे इस कार्यक्रम से लाभ उठा रहे हैं और वह अधिक से अधिक बच्चों को इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित कर रही हैं।