मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कॉलेजों में मिशन एडमिशन हैंग, अब 7 जुलाई तक होंगे

11:36 AM Jun 29, 2023 IST

चंडीगढ़, 28 जून (ट्रिन्यू)

Advertisement

हरियाणा के सरकारी कॉलेजों में एडमिशन के लिए मारामारी मची है। ऑनलाइन एडमिशन फार्म जमा करवाने वालों की भीड़ की वजह से हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट की वेबसाइट हैंग हो गई। ऐसे में विभाग ने एडमिशन की तारीख बढ़ा दी है। अब कॉलेजों में दाखिले के लिए विद्यार्थी 7 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। विभाग ने इस संदर्भ में लिखित निर्देश जारी किए हैं।

महाविद्यालयों में अंडर-ग्रेजुएट कक्षाओं में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा रहे हैं। साइट पर ज्यादा दबाव होने के कारण साइट बार-बार क्रैश हो रही है। इससे विद्यार्थियों को एक सप्ताह का अतिरिक्त समय दिया गया है। प्रदेश में 345 सरकारी और गैर-सरकारी कॉलेजों में दाखिले को लेकर अब तक एक लाख 4 हजार 320 विद्यार्थियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो चुका है। इनमें 81496 विद्यार्थियों का आवेदन पूरा हो चुका है और 66433 विद्यार्थियों के आवेदन कॉलेजों की कमेटी द्वारा वेरिफाई किए जा चुके हैं। 4807 विद्यार्थियों के आवेदन पर वेरिफिकेशन के दौरान आब्जेक्शन लगे हैं। अब तक 44889 लड़कियों ने आवेदन किए हैं। कुल आवेदनों में 40912 सामान्य श्रेणी में, 28188 पिछड़ा वर्ग श्रेणी, 21009 अनुसूचित जाति श्रेणी के विद्यार्थी, 4434 ईडब्ल्यूएस और 188 अन्य श्रेणियों के आवेदन आ चुके हैं।

Advertisement

सबसे ज्यादा आवेदन बीए संकाय में दाखिले को लेकर आए हैं। बीए संकाय में 52411 विद्यार्थियों के आवेदन आ चुके हैं।

Advertisement
Tags :
एडमिशनकॉलेजोंजुलाई तकहोंगे