मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मिशन 2024 भाजपा के आला नेताओं ने किया 3 घंटे मंथन

10:22 AM Jul 12, 2023 IST
गुरुग्राम में मंगलवार को भाजपा कार्यालय में पार्टी संगठन के नेताओं के साथ चुनावी चर्चा करते मुख्यमंत्री मनोहर लाल। -हप्र

गुरुग्राम, 11 जुलाई (हप्र)
मंगलवार को भाजपा हरियाणा के आला नेताओं ने गुरुग्राम के भाजपा कार्यालय गुरुकमल में 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनावों की रणनीति को और अधिक मजबूत करने को लेकर लगभग 3 घंटे तक गहन मंथन किया। मुख्यमंत्री मनोहर व प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब की उपस्थिति में इस बैठक में प्रदेश के राजनीतिक घटनाक्रमों, संगठनात्मक विषयों पर भी चर्चा हुई। खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने के तुरंत बाद सीधे इस बैठक में आए। प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देब भी बैठक में शामिल होने दिल्ली से गुरुकमल पहुंचे। इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ और संगठन मंत्री रविन्द्र राजू, प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल और पवन सैनी भी छोटी टोली की इस बैठक में उपस्थित रहे। प्रदेश के भाजपा आला नेताओं की इस बैठक में अत्याधिक बरसात के कारण बने हालातों से निपटने पर भी चर्चा हुई तथा पिछले जून माह में चले महाजनसंपर्क अभियान के दौरान हुए कार्यक्रमों की सफलता के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत को भी सराहा गया।
जानकारी के मुताबिक आज की इस बैठक में सभी सांसदों के साथ हुई बैठक में रखे गए विषयों पर हुए कार्यों की समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बैठक में बताया कि सरकार अत्याधिक बरसात से बनी परिस्थितियों से निपटने के लिए लगातार काम कर रही है और सभी प्रशासनिक अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए हैं कि जनता को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बैठक में यह बात भी रखी कि पार्टी के कार्यकर्ता भी परिस्थिति पर नजर रखें और लोगों की सहायता करें।
प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब ने प्रॉपर्टी आईडी, पीपीपी जैसे योजनाओं में आ रही दिक्कतों को जल्द हल कराने की बात रखी। प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने बताया कि विस्तारक योजना, हर लोक सभा में एक एक हजार लोगों से संपर्क करने के विषय रखे गए। 23 जुलाई को कुरुक्षेत्र में रैली होगी। धनखड़ ने बताया कि सभी मोर्चे द्वारा तिरंगा यात्रा निकालने का फैसला भी हुआ।
धनखड़ ने बताया कि बरसात के कारण हो रही समस्याओं से निपटने पर भी चर्चा की गई है। धनखड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री ने विस्तार से बरसाती समस्याओं से निपटने की योजना की जानकारी बैठक में रखी। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पन्ना प्रमुखों के सफल आयोजन हुए हैं। उन्होंने बताया कि बैठक में यह फैसला भी हुआ है कि 22 जुलाई को हिसार में मंडल अध्यक्षों, विस्तारकों और जिला अध्यक्षों व प्रभारियों की बैठक भी रखी जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Tags :
‘भाजपानेताओं