मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हमारे खिलाफ किया जा रहा दुष्प्रचार : दुष्यंत

07:12 AM May 16, 2024 IST
पिंजौर में जनसभा को संबोधित करते पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला एवं अन्य। - निस

पिंजौर, 15 मई (निस)
जजपा के कार्यकारी जिलाध्यक्ष भाग सिंह दमदमा द्वारा शिव कॉलोनी में जनसभा का आयोजन किया गया। इसमें पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, पार्टी की लोकसभा प्रत्याशी डॉक्टर किरण पूनिया, पूर्व मंत्री कृपाराम पूनिया सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। दुष्यंत चौटाला ने भाजपा और कांग्रेस का नाम लिए बिना कहा कि कालका सहित पूरे जिले में जजपा द्वारा धारा 7ए लगाए जाने का दुष्प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह धारा तो 1970 की है जबकि मेरा जन्म 88 का है। दुष्यंत ने कहा कि यदि धारा 7ए मैंने लगाई है तो भाजपा की सरकार अब इसे क्यों नहीं हटा देती। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि शहरी लोगों के लिए सबसे बड़ी समस्या प्रॉपर्टी आईडी की है । यह समस्या सरकार की देन है। पहले करोड़ों रुपए खर्च कर कंपनी से सर्वे करवाया । फिर जब लोग आईडी लेने गए तो उनके पैसों की वसूली आम जनता से की गई। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने सरकार में रहते हुए साढ़े 4 साल के दौरान 20 हजार किलोमीटर सड़कों का निर्माण करवाया। उन्होंने बताया कि पिंजौर के बसोला स्थित सिविल एविएशन एरोड्रम पर पायलट की ट्रेनिंग बंद थी लेकिन उसे चालू करवाया गया । आज 150 बच्चे ट्रेनिंग पायलट की ट्रेनिंग ले रहे हैं । यहां से हिमाचल के शिमला, धर्मशाला, मनाली के पर्यटन केंद्रों से हेलीकॉप्टर की सीधी कनेक्टिविटी के लिए हमने यहां हेलीकॉप्टर टर्मिनल बनाने का प्रस्ताव हिमाचल सरकार को भेजा था । दोनों प्रदेश की सरकारों ने मिलकर इसे चलाने की मंजूरी प्रदान कर दी थी अब जहां पर नए टर्मिनल का निर्माण चल रहा है। इसके अलावा सरकार को प्रस्ताव भेज कर पिंजौर क्षेत्र में ड्रोन निर्माण केंद्र बनाने की मांग की थी । अब यह सरकार पर निर्भर है कि वह इस ड्रोन सेंटर को बनाए। इससे पूर्व पार्टी प्रत्याशी डॉक्टर किरण पूनिया ने कहा कि वह धर्म के नाम पर या शहीदों की शहादत के नाम पर वोट नहीं मांगेंगी जैसा कि आजकल चलन है । उन्होंने कहा यदि भाजपा 400 पार हो जाती है तो वह संविधान को बदल देगी और देश से लोकतंत्र खत्म हो जाएगा। जिलाध्यक्ष भाग सिंह दमदमा ने भी दुष्यंत चौटाला द्वारा कालका क्षेत्र के लिए किए गए काम गिनवाए।

Advertisement

Advertisement