मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बदमाशों ने 8 घरों में पेट्रोल बम से लगायी आग, 5 लोग घायल

07:27 AM Jan 11, 2025 IST

बठिंडा, 10 जनवरी (निस)
बठिंडा के गांव दान सिंह वाला में बीती रात नशा तस्करों की गुंडागर्दी देखने को मिली। गांव दान सिंह वाला की भाई जीवन सिंह बस्ती में करीब 50 से 60 बदमाशों ने पेट्रोल बम फेंके और आठ घरों में आग लगा दी जिससे 5 लोग घायल हो गए। कई घंटों की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग लगाने से पहले इन आरोपियों ने घरों में तोड़फोड़ की और घरों में रखे घरेलू सामान को जमकर नुकसान पहुंचाया। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले गांव के युवाओं ने नशा तस्कर को नशीली दवाएं बेचने से रोका था। जिसके बाद चार-पांच दिनों तक आपसी विवाद चलता रहा। अब ड्रग तस्कर 50 से 60 गुंडों को लेकर आए और बस्ती के करीब आठ घरों पर हमला कर दिया, हमले के बाद पेट्रोल बम का इस्तेमाल कर घर के कीमती सामान में आग लगा दी और घरों में रखे सामान को लूट लिया।
इस घटना के बाद जब गांव के सरपंच बंता सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह कई दिनों से विवाद चल रहा था। पंचायत ने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की लेकिन पहले एक पक्ष ने हमला किया, फिर दूसरे पक्ष ने बड़ी संख्या में लोगों को बुला लिया और हमला कर आठ घरों में आग लगा दी। इस घटना को लेकर गांव में दहशत का माहौल है और अब पंचायत ने निर्णय लिया है कि इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और पंचायत द्वारा एक प्रस्ताव पारित किया जाएगा।

Advertisement

क्या कहती है पुलिस

जसविंदर कौर प्रभारी, पुलिस स्टेशन नेहियांवाला ने बताया कि गांव दान सिंह वाला की घटना की जांच की जा रही है। इस घटना क्रम में पांच लोग घायल हो गये हैं। जिनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं, उनके आधार पर जल्द ही मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। अभी तक नशे का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। दोनों पक्ष एक ही समुदाय के हैं। लूटपाट की भी बात सामने आई है। इस घटना के संबंध में मामला दर्ज किया जा रहा है।

Advertisement
Advertisement