सोहना में प्रॉपर्टी डीलर की कार पर बदमाशों ने की फायरिंग
गुरुग्राम, 7 दिसंबर (हप्र)
सोहना में बीती रात 4 बदमाशों ने सोहना नगर परिषद की उपाध्यक्ष के परिवार के एक वरिष्ठ सदस्य की गाड़ी पर फायर कर दिये और चेतावनी दी कि कार मालिक ज्यादा दिन बच नहीं पाएगा। कार मालिक उस समय कार में नहीं था। उनका निजी अंगरक्षक मौजूद था जो बाल-बाल बच गया।
सोहना नगर परिषद की उपाध्यक्ष के परिवार का सदस्य और जाने-माने प्रॉपर्टी डीलर कमल के पीएसओ अरुण ने इस बारे में पुलिस को शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि वह रात को फॉर्च्यूनर कार से सोहना की तरफ आ रहा था। गोयंका यूनिवर्सिटी के नजदीक पीछे से आ रही एक कार में सवार चार लोगों ने उसे जबरदस्ती रोक लिया और बाहर निकलकर कहा कि कमल को बता देना वह ज्यादा दिन नहीं बच पाएगा और फॉर्च्यूनर के पीछे तीन फायर कर गए। पुलिस ने जानकारी प्राप्त होते ही इलाके को घेर लिया तथा शिकायत दर्ज कर इस बारे में पूरी जांच-पड़ताल की है। गाड़ी के पिछले शीशे से तीन गोलियां दागी गई थी। वहां कोई मौजूद नहीं था।
जानकारी के अनुसार कमल, मूल रूप से एक आढती है और प्रॉपर्टी डीलिंग का काम भी करता है। कालोनियां भी कटता है और भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा हुआ है।