ठेके पर बदमाशों ने की फायरिंग, एक ग्राहक की मौत, 2 घायल
गुरुग्राम, 17 जून (हप्र)
गुरुग्राम में बदमाशों ने बेखौफ होकर पचगांव के एक शराब के ठेके पर जमकर फायरिंग की और वहां मौजूद एक ग्राहक की जान ले ली जबकि अन्य दो घायल अस्पताल में हैं। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों के बारे में सूचना देने वाले को 50,000 हज़ार का इनाम देने की भी घोषणा की है। जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार रात 8 और 9 बजे के बीच की है। जिले के पचगांव चौक पर डिस्कवरी वाइन के नाम से शराब का ठेका ग्राहकों से भरा हुआ था। इसी दौरान सफेद रंग का कुर्ता, सिर पर सफेद रंग का तौलिया लपेटे हुए दो युवक पहुंचे। उन्होंने एक सेल्समैन से बातचीत की और रिवॉल्वर निकाल कर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग से वहां हड़कंप मच गया। तीन ग्राहकों को गोलियां लगी। जिनमें से संदीप नामक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि देशराज शर्मा व राजेन्द्र प्रसाद नामक व्यक्तियों को हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया था। पुलिस ने थाना मानेसर में शस्त्र अधिनियम समेत अन्य धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया है।
शक लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर
जानकारी के मुताबिक गस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे का काम माना जा रहा है। गुरुग्राम में ऐसे पहले भी कई वारदातों को यह आधुनिक तरीके से अंजाम दे चुका है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में यह गिरोह अपना पैर पसार रहा है।
ग्राहकों को बनाया निशाना
बदमाशों ने शोरूम पर लोगों पर सीधी फायरिंग की। छत और दीवारों पर गोलियां दागी और रिवाल्वर लहराते बाहर निकल गये। बाहर से भी उन्होंने फिर फायरिंग की। बदमाशों की फायरिंग और मौके के हाल वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ नजर आ रहे हैं। बदमाशों के जाने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। पीसीआर रात को ऐसे संवेदनशील स्थान पर तैनात रहती है लेकिन यहां पुलिस फोर्स सूचना के बाद ही पहुंची लेकिन तब तक बदमाश भाग चुके थे। तब तक ठेके के कर्मचारी तीनों घायलों को अस्पताल ले गए। उनमें से एक की मौत हो चुकी थी ।
ठेका संचालक को मिली थी धमकी
ठेके के संचालक ने पुलिस अधिकारियों को बताया है कि उन्हें लगभग एक सप्ताह पहले टेलीफोन पर और मैसेज से धमकी मिली थी कि ठेका उनके नाम कर दे। यदि ठेका उनके नाम नहीं किया तो अंजाम भगत को तैयार रहें। पुलिस के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि ठेके के मालिक को कुछ दिन पहले धमकी मिली थी लेकिन उसने पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी थी।