मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

उकलाना में बदमाशों ने तोड़े कई गाड़ियों के शीशे

08:43 AM Oct 13, 2024 IST
उकलाना में दौलतपुर रोड पर गाड़ियों के तोड़े गए शीशे। -निस

उकलाना मंडी, 12 अक्तूबर (निस)
उकलाना शुक्रवार रात्रि बदमाशों ने बेखौफ होकर उकलाना मंडी, उकलाना गांव तथा दौलतपुर गांव में लगभग एक दर्जन गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए। पुलिस को दी शिकायत में दौलतपुर रोड पर निवासी जय सिंह गोदारा ने बताया कि रात्रि में उसकी दो कार घर के बाहर खड़ी थी, जिस पर उन्हें रात्रि लगभग 2 बजे के करीब लाठी मारने की आवाज सुनाई दी। जब वह यह बात सुनकर नीचे आया तो तीन अज्ञात युवक, जिनमें से एक मोटरसाइकिल स्टार्ट किए हुए खड़ा था तथा दो युवक गाड़ियों के शीशे तोड़ रहे थे।
जय सिंह गोदारा ने बताया कि वह जब नीचे आए तो युवक शीशे तोड़कर भाग गए तथा जाते-जाते उन्हें गालियां तथा धमकी भी दे गए।
जय सिंह गोदारा ने पुलिस तथा प्रशासन से मांग की है कि दोषियों का तुरंत पकड़ा जाए तथा उन्हें सख्त सजा दी जाए और उनके नुकसान की भरपाई की जाए। बताया जाता कि इन युवकों ने इसी रोड पर आगे चलकर एक स्कूल के पास खड़ी गाड़ियों तथा उसके बाद गांव दौलतपुर में भी कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए।

Advertisement

थाना प्रभारी का कहना है

थाना प्रभारी गुरविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा जांच के लिए टीम गठित की गई है और जल्दी ही दोषी पकड़े जाएंगे। इस घटना के बाद उकलाना क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि पुलिस को रात्रि में अपनी गश्त बढ़ानी चाहिए। इस घटना के बाद लोग अपनी गाड़ी सड़क या बाहर खड़े करने पर भी डरने लगे हैं।

भाजपा के राज में बदमाशों के हौसले बुलंद : नरेश सेलवाल

विधायक नरेश सेलवाल ने कहा कि भाजपा के राज में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे अब घर के बाहर खड़ी गाड़ियों को तोड़ रहे हैं। भाजपा के राज में पहले भी बदमाशों व अपराधियों के हौसले इतने बुलंद थे कि वे सरेआम लोगों से फिरौतियां मांग रहे थे। उन्होंने कहा कि आम जन की सुरक्षा सरकार के हाथों में होती है, लेकिन भाजपा सरकार लोगों की सुरक्षा में नाकाम साबित हो रही है।

Advertisement

Advertisement