For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

बदमाशों ने लाठी-डंडों से पीटा, राष्ट्रीय स्तर के चार पहलवान घायल

10:01 AM Apr 10, 2024 IST
बदमाशों ने लाठी डंडों से पीटा  राष्ट्रीय स्तर के चार पहलवान घायल
मानेसर के गांव नौरंगपुर के एक अखाड़े में लाठी-डंडों से लैस बदमाश सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद।
Advertisement

गुरुग्राम, 9 अप्रैल (हप्र)
अखाड़े में अभ्यास कर रहे पहलवानों पर हथियारबंद बदमाशों ने हमला कर दिया। उनको जमीन पर गिराकर लाठी-डंडों से जमकर पीटा गया। इस हमले में राष्ट्रीय स्तर के चार पहलवानों को चोटें आईं। पहलवानों के हाथ-पांव भी टूटने की सूचना है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह सारी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। हमले के आरोपियों की पहचान कर ली गई है, जिनकी तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार नगर निगम मानेसर के गांव नौरंगपुर क्षेत्र के एक अखाड़े में लाठी-डंडों से लैस होकर 24 से अधिक बदमाश सुबह 6 बजे पहुंचे। इस दौरान विवाद हो गया और बदमाशों ने पहलवानों पर हमला कर दिया। लाठी-डंडों से पहलवानों को जमकर पीटा गया। इस घटना के दौरान अखाड़े में भगदड़ मच गई। कुछ पहलवान बदमाशों के चंगुल से दूसरे साथियों को बचाने में लगे रहे। बदमाशों ने जमीन पर गिराकर पहलवानों को पीटा। घायल पहलवानों की पहचान राजस्थान के भरतपुर निवासी राजबीर, बार गुर्जर निवासी रोशन, मोहम्मदपुर गांव निवासी जीतू व लोकेशन के रूप में हुई है। नवशक्ति अकादमी के संचालक जगत के मुताबिक यह अखाड़ा सरकार की ओर से चलाया जा रहा है। घटना के समय वह मौके पर नहीं थे। उन्हें जैसे ही सूचना मिली कि अकादमी में पहलवानों पर हमला हुआ है। उन्होंने बताया कि बदमाश शिकोपुर गांव के रहने वाले हैं। खेड़कीदौला पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह ने मंगलवार देर शाम जानकारी दी कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है। उनकी धरपकड़ के लिए अलग-अलग टीमें छापेमारी कर रही हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×