मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एकता और भाईचारा मजबूत करने पर काम कर रहा अल्पसंख्यक आयोग : लालपुरा

10:27 AM Nov 23, 2024 IST
करनाल में शुक्रवार को सर्वजातीय महासभा की ओर से विजय पाल एडवोकेट के निवास पर आयोग के अध्यक्ष का स्वागत करते विभिन्न समुदाय के लोग। -हप्र

करनाल, 22 नवंबर (हप्र)
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा शुक्रवार को करनाल पहुंचे। उन्होंने सर्वप्रथम पीडब्लूडी विश्राम गृह में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके उपरांत निजी कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने शामगढ़ में सिख समुदाय के एक कार्यक्रम में भी शिरकत की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि देश में एकता और भाईचारा मजबूत करने के लिए अल्पसंख्यक आयोग कार्य कर रहा है।
अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने कहा कि आयोग का मुख्य मकसद असुरक्षा, अन्याय और असमानता को लेकर कार्य करना है। कोई भी अल्पसंख्यक देश में असुरक्षा महसूस न करे, किसी के साथ कोई अन्याय न हो। स. इकबाल सिंह अल्पसंख्यकों से, विजय वेदपाल के निवास पर मिले और पत्रकार वार्ता भी की। सर्वजातीय महासभा की ओर से विजय पाल एडवोकेट व महामंत्री ओपी सचदेवा ने स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। भाजपा नेता विजय वेद पाल व प्रधान सर्वजातिय महासभा के निवास पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन का स्वागत किया गया। विजय वेद पाल ने कहा कि स. इकबाल सिंह जहां एक ओर, वे अल्पसंख्यकों के हित सुरक्षित करने के लिए दृढ़संकल्प हैं।
मुस्लिम समाज की तरफ से सलीम खान, तौकीर हुसैन, शाहने रजा ने सम्मानित किया। सैनी समाज की तरफ से संदीप सैनी व फूल सिंह सैनी सरपंच ने, ब्राह्मण समाज की तरफ से डॉ. जय प्रकाश शर्मा व गोपीनाथ शर्मा ने, श्रद्धानंद अनाथालय की तरफ से प्रधान बलदेव राज सिंगला व अनिल आर्य, कश्यप समाज की तरफ से ताराचन्द व सोनू कश्यप, काम्बोज समाज की तरफ से डॉ. किरण सिंह व शिव कुमार काम्बोज, कृष्ण काम्बोज, जाट समाज की तरफ से डॉ. भीम सिंह जटैन, अमर सिंह लम्बरदार, कैप्टन लखीराम, रामकुमार आर्य व अभिनन्दन आर्य ने उन्हें सम्मानित किया। राजपूत समाज की तरफ से महीपाल राणा व कृष्ण राणा ने लोई पहना कर सम्मानित किया।

Advertisement

Advertisement