फोन छीन कर भागने वाला नाबालिग गिरफ्तार
मोहाली, 5 जून (हप्र)
मोहाली पुलिस ने गांव कुंभड़ा के नजदीक एक व्यक्ति का मोबाइल फोन छीनकर फरार होने वाले एक नाबालिग लड़के को काबू किया है। इस लड़के से स्नैच किया गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए डीएसपी सिटी-2 हरसिमरन सिंह बल ने बताया कि इस संबंधी उदयपाल सिंह निवासी जिला बरेली उत्तर प्रदेश (हाल निवासी किरायेदार अमर टावर गांव कुंभड़ा) ने पुलिस को दी शिकायत में बयान किया कि वह 4 जून को सेक्टर-67 मोहाली से अपनी ड्यूटी खत्म कर गांव क की तरफ पैदल जा रहा था। जब वह एसबीआई बैंक मेन रोड के नजदीक पहुंचा तो एक लड़का उसका मोबाइल फोन छीनकर भाग गया, जिसको उसने पहचान लिया।
उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर थाना फेज-8 में बीएनएस की धारा 304 के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू की गई थी। जांच के दौरान मोबाइल फोन स्नैच करके भागने वाले युवक को काबू करके उससे मोबाइल फोन बरामद किया गया। आरोपी नाबालिग होने के कारण पुलिस ने उसकी पहचान जारी नहीं की है।