For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मां के खाते से लाखों गंवाने वाला नाबालिग चकमा देकर फरार

05:29 AM Jan 24, 2025 IST
मां के खाते से लाखों गंवाने वाला नाबालिग चकमा देकर फरार
Advertisement

अबोहर, 23 जनवरी (निस)
अबोहर के गांव गिदड़ांवाली निवासी एक नाबालिग बच्चे ने आनलाइन गेम या शेयर मार्केट में लाखों रुपए गंवा दिए और इस बात का पता चलने पर डर की वजह से अचानक कहीं लापता हो गया, जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा। हालांकि बच्चे के परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है। बृहस्पतिवार को उक्त बच्चा अपनी मां के साथ बैंक गया और वहीं से लापता हो गया। इस बारे में जानकारी देते हुए बच्चे के चाचा बलविंदर कुमार ने बताया कि उसका 15 साल का भतीजा हरमन दसवीं कक्षा का छात्र है। आज उसकी मां हरमन के साथ बैंक कुछ रुपए निकलवाने गई तो इसी दौरान हरमन अपनी मां से लघुशंका जाने की बात कहकर कहीं लापता हो गया। जब वह काफी देर तक वापस नहीं आया तो उसकी मां ने चिंतित होकर इसकी सूचना परिजनों के माध्यम से थाना खुईयां सरवर पुलिस को देते हुए उसके किडनैप होने की शिकायत दर्ज करवाई।
इधर, थाना प्रभारी रणजीत सिंह व डीएसपी ने मामले की गहनता से जांच की तो पता चला कि बच्चा किडनैप नहीं हुआ बल्कि डर के मारे कहीं चला गया है क्योंकि उसकी मां के खाते में 10 लाख रुपए थे लेकिन अब उसमें जीरो बैलेंस है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस इसका पता लगा रही है कि आखिर इस बच्चे ने इतने पैसे शेयर मार्केट में गंवाये है या फिर आनलाइन बिजनेस से फ्राड का शिकार हुआ है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement