नाबालिग को झांसा देकर किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद, 7 जून (हप्र)
नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस चौकी सेक्टर-19 की टीम ने गिरफ्तार किया है। ओल्ड थाना में दी शिकायत में एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि उसकी छोटी बहन घरों में झाड़ू-पोछा करती है।
आरोपी सोनू ने शादी का झांसा देकर उसकी बहन के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाये। इस शिकायत पर पुलिस थाना ओल्ड में पोक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए सोनू उर्फ शरीफ निवासी आदर्श कॉलोनी को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी एनएच-4 में एक कम्पनी में काम करता है। उसने नाबालिग को बातों में फंसाकर अपना फोन दिया तथा बाद में शादी का झांसा देकर होटल में ले जाकर कई बार शारीरिक संबंध बनाये। आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।