For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

08:20 AM Jun 20, 2025 IST
शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म  आरोपी गिरफ्तार
Advertisement

जगाधरी, 19 जून (हप्र)
थाना सदर जगाधरी की टीम ने शादी का झांसा देकर नाबालिग को घर से भगाने आैर दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। सदर जगाधरी थाना प्रबंधक तरसेम ने बताया कि 17 मई को जगाधरी की एक महिला ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी 17 वर्षीय बेटी घर में बिना किसी को बताए कहीं चली गई है।
इस पर मुकदमा दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू की गई। 17 जून को शिकायतकर्ता महिला अपनी लड़की को थाने में लाई। नाबालिग का मेडिकल करवाने पर वह गर्भवती निकली। 18 जून को काउंसलिंग में पीड़िता ने बताया कि वह इंस्टाग्राम पर किसी युवक से बातचीत करती थी। वह उसे शादी का झांसा देकर घर से भगा ले गया। युवक ने बिना उसकी सहमति के गलत काम किया।
आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एएसआई जसविंदर कौर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्यवाही करते हुए उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर के गांव कंबोरा निवासी रहमत अली उर्फ अली हाल निवासी जनसुई हेड अंबाला को गिरफ्तार किया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement