नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी हिरासत में
09:48 AM Sep 28, 2024 IST
Advertisement
मनीमाजरा, 27 सितंबर (हप्र)
मनीमाजरा के एक मदरसे में कथित तौर पर एक 11 वर्षीय नाबालिग बच्चे के साथ कुकर्म का मामला प्रकाश में आया है। मौके पर डीएसपी जसबीर सिंह, मनीमाजरा थाना प्रभारी रामदयाल समेत पुलिस की टीमों ने पहुंच कर पीड़ित के बयान पर उर्दू पढ़ाने वाले आरोपी युवक सालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है और पीड़ित का मेडिकल करवाया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक आरोपी बच्चे को शुक्रवार सुबह उर्दू पढ़ाने मदरसे में आया और आरोपी ने पीड़ित के साथ कुकर्म किया जिसके बाद बच्चा बहुत घबरा गया और उसने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। इसके बाद परिजन मदरसे पहुंचे और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर दी। पुलिस ने बच्चे का मेडिकल कराकर सालिक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Advertisement
Advertisement