For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बेरी के गांव में नाबालिग की हत्या, झाडि़यों में मिला शव

08:11 AM Nov 30, 2024 IST
बेरी के गांव में नाबालिग की हत्या  झाडि़यों में मिला शव
Advertisement

झज्जर, 29 नवंबर (हप्र)
बेरी के एक गांव में एक नाबालिग की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। हत्या करने वाले कौन लोग है और हत्या किए जाने के पीछे कारण क्या रहे, इस बात का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। मृतक की पहचान 17वर्षीय हिमांशु पुत्र सुनील कुमार निवासी बिदयान पान्ना दूबलधन के तौर पर हुई है। हिमांशु का शव उसके घर की कुछ ही दूरी पर एक खाली प्लाट में झाडि़यों में पड़ा हुआ मिला है। हिमांशु के कपड़े फटे हुए थे और उसकी चप्पल व मोबाईल भी गायब मिले है। हिमांशु के शरीर पर चोट के भी निशान पाए गए है। यहीं वजह है कि परिजनों ने हिमांशु की हत्या की आशंका जताई है। बताया जाता है कि हिमांशु बेरी की एक एकेडमी में दस जमा एक का छात्र था और बीती शाम वह अपने गांव के ही किरमाण पान्ने में अपने दोस्त की बहन की शादी में कन्यादान डालने के लिए गया था। परिजनों की साढ़े दस बजे भी हिमांशु से बात हुई है,लेकिन बाद में उसका फोन बंद हो गया। जब काफी समय बीतने के बाद भी हिमांशु अपने घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने उसे इधर-उधर तलाश भी किया। लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल पाया। शुक्रवार की सुबह हिमांशु का शव उसके घर के कुछ ही दूरी पर एक खाली प्लॉट में झाड़ियों में पड़ा हुआ मिला। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने तुरन्त इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन करने के बाद मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया।
बाद में हिमांशु का शव पोस्टमार्टम के लिए पुलिस द्वारा नागरिक अस्पताल भिजवाया गया। हत्या के पीछे कारण क्या रहे और हत्या करने वाले कौन लोग है इस बात का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस इस मामले को हर एंगल से जोड़कर अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है। पता यह भी चला कि पुलिस ने इस मामले में शक के आधार पर कुछ युवकों को भी हिरासत में लिया है। पुलिस ने जल्द ही इस मामले का खुलासा किए जाने की बात कही है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement